रिया हुई रिहा

 07 Oct 2020  641

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दे दी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित एक ड्रग्स मामले के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया था. अदालत ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती की ज़मानत याचिका खारिज कर दी है. जबकि सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत को भी जमानत पर रिहा कर दिया गया है. कोर्ट ने अब्दुल बासित की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. रिया चक्रवर्ती को एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली. कोर्ट ने कहा  कि रिया को पुलिस स्टेशन में 10 दिनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी, रिहाई के बाद अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. अदालत की अनुमति के बिना वह विदेश यात्रा नहीं कर सकती हैं. अदालत ने कहा कि उन्हें ग्रेटर मुंबई छोड़ने के लिए जांच अधिकारी को सूचित करना पड़ेगा. एक अन्य अदालत ने कल उनकी न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी. सुशांत सिंह राजपूत के कर्मचारी दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को भी जमानत दी गई है. रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि हम आदेश से खुश हैं. सत्य और न्याय की जीत हुई है''. उन्होंने कहा कि रिया की गिरफ्तारी और हिरासत पूरी तरह से अनुचित और कानून की पहुंच से परे थी. रिया चक्रवर्ती को 8 सितंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स में गिरफ्तार किया था. राजपूत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. बता दें कि सीबीआई की टीम भी मुंबई पहुंच गई है.