78 साल के हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन

 11 Oct 2020  713

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अमिताभ बच्चन एक ऐसे महान कलाकार हैं जिन्हें सदी का महानायक कहा जाता है. आज अमिताभ अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन मशहूर कवि थे। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था। अमिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई शेरवुड कॉलेज, नैनीताल से की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की उपाधि हासिल की। वे हिन्दी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेता माने जाते हैं। अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उन्हें बिग बी और शहंशाह के नाम से बुलाते हैं। अमिताभ बच्चन अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन करीब पांच दशक से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। 77 साल के उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिट हैं और लगातार 15 घंटे तक काम करते रहते हैं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के 'वर्कोहोलिक मैन' हैं। अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया पर लाखों प्रशंसक हैं और दिग्गज अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों और किरदारों से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने पिछले साल बॉलीवुड में 50 साल पूरे किए हैं। अमिताभ बच्चन अपनी जादू भरी आवाज से दुनिया भर के करोड़ों फैंस को दीवाना बना देते हैं। अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म 7 नवंबर, 1969 को रिलीज हुई थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन ज्यादा सफल नहीं हो पाएं। फिल्म 'जंजीर' उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट फिल्में दी। उसके बाद अमिताभ बच्चन को उनकी फिल्मों में अभिनय के बदौलत उन्हें 'एंग्री यंग मैन' की उपाधि दी गई। अमिताभ को आज उनके प्रशंसक अपने-अपने तरीके से जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. in24 न्यूज़ परिवार की तरफ से सदी के इस महानायक को ढेरों शुभकामनाएं।