अदालत के आदेश से बढ़ी कंगना और रंगोली की मुश्किलें
30 Oct 2020
663
संवाददाता/in24 न्यूज़.
विवादित बयानों के जरिये फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार हमला करती रही हैं. अब इसी संदर्भ में कंगना और उनकी बहन रंगोली के विवादित ट्वीट की गहन जांच कर 5 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने का आदेश अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने मुंबई पुलिस को दिया है। कोर्ट के इस आदेश से कंगना और उनकी बहन रंगोली की मुसीबतें बढ़ गई हैं। याचिकाकर्ता अली काशिफ खान देशमुख ने शुक्रवार को बताया कि कंगना व उनकी बहन ने ट्वीट करके मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से की थी। साथ ही समाज भेदभाव फैलाने संबंधी और भी कई ट्वीट किए थे। इसी वजह से उन्होंने अंबोली पुलिस स्टेशन में कंगना व रंगोली के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत पर कार्रवाई न होने पर अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में कंगना व रंगोली के खिलाफ कार्रवाई के लिए याचिका दायर की। शुक्रवार को अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट के न्यायाधीश भागवत झिरपे ने इस मामले की सुनवाई की और कंगना व बहन रंगोली की जांच करने का आदेश मुंबई पुलिस को दिया। न्यायाधीश झिरपे ने मुंबई पुलिस को इस मामले में की गई जांच और कार्रवाई की रिपोर्ट 5 दिसंबर तक कोर्ट को देने का आदेश भी दिया है। गौरतकब है कि बांद्रा कोर्ट ने भी इसी तरह का आदेश कंगना व रंगोली के विरुद्ध जारी किया है। इसलिए बांद्रा पुलिस कंगना व रंगोली को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। जाहिर है इस आदेश से न चाहते हुए भी दोनों बहनों को परेशानी का सामना करना ही होगा.