अभिनेता आसिफ़ बसरा ने आत्महत्या की

 12 Nov 2020  558

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड के लिए यह साल बेहद दुःखी करनेवाला रहा है. अनेक बड़ी फ़िल्मी हस्तियों ने इसी साल आखिरी सांस ली. अब खबर है कि एक्टर आसिफ बसरा ने आत्महत्या कर ली है। वे 53 साल के थे।  हालांकि बसरा के आत्महत्या करने के असली वजह का पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक्टर के निधन से उनके फैंस आश्चर्यचकित हैं। खबरों के मुताबिक आसिफ बसरा गुरुवार दोपहर पालतू कुत्ते को साथ लेकर टहलने निकले थे। घर आकर उन्होंने पालतू कुत्ते की रस्सी से ही फंदा लगा लिया। वे अपनी एक विदेशी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में हिमाचल के मैक्लोडगंज में रहते थे। शुरूआती जांच में इस बात का पता चला है कि  वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इस बात की जानकारी  कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसिफ बसरा ने सुसाइड किया है।साल 1998 में  आसिफ ने फिल्म  वो अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। आसिफ बसरा बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।आसिफ ने ‘वन्स ऑपोन ए टाइम इन मुंबई’ में इमरान हाशिमी के पिता का रोल प्ले किया था। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने माने  चेहरा थे। वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आसिफ ने ऐन दिवाली पर आत्महत्या करके लोगों को चौंका दिया