बंगाल के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी का निधन

 15 Nov 2020  565

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बंगाल के चर्चित  फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का 85 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले कई महीनों से खराब स्वास्थ्य से पीड़ित थे. पिछले कई दिनों से वह कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती थे. अक्टूबर की शुरुआत में वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. 5 अक्टूबर को सौमित्र चटर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उनकी हालात बिगड़ गई थी. जिस कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था. हालांकि उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. अस्पताल में ही उनकी न्यूरोलॉजिकल हालत ज्यादा खराब हो गई थी. उनकी तबीयत पिछले 48 घंटे में ज्यादा खराब हो गई थी. एक दिन पहले ही अस्पताल ने उनका बुलेटिन जारी किया था. इस बुलेटिन में बताया गया था कि उनका सीटी स्कैन किया जिससे पता चल सके कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है. उनके मस्तिष्क के भीतर बहुत कम गतिविधि हो रही है. बुलेटिन में बताया गया था कि उनकी हृदय गति अधिक हो गई थी. गौरतलब है कि सौमित्र चटर्जी को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. सौमित्र चटर्जी के दुनिया को अलविदा कह जाने से उनके फैंस तथा फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स को बड़ा झटका लगा है. सौमित्र चटर्जी को याद कर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.  इस साल सौमित्र चटर्जी की 7 फिल्में रिलीज हुई थीं. बता दें कि सौमित्र  चटर्जी के निधन से बांग्ला फिल्मों का एक युग समाप्त हो गया.