भारती सिंह का ड्रग पैडलर गिरफ्तार
27 Nov 2020
658
संवाददाता/in24 न्यूज़.
गांजा मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भले ही ज़मानत मिल हो गई हो, मगर अब उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इस केस में एनसीबी की पूछताछ तेजी से जारी है. जिसके चलते एनसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ड्रग पैडलर को धर दबोचा है जो भारती और दूसरे लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था. बताया जा रहा है कि मुंबई के बांद्रा कोर्ट जंक्शन से बुधवार देर रात सुनील गवाई नाम के ड्रग सप्लायर को पकड़ा गया. उसके पास से 1.250 किलो ड्रग्स भी बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान सुनील ने बताया है कि वो डिलीवरी बॉय बन कर सभी क्लाइंट्स को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे. ऐसे ही उन्होंने भारती को भी ड्रग्स सप्लाई किया था. गौरतलब है कि एनसीबी ने ड्रग्स मामले में इससे पहले भी कई गिरफ्तारियां की हैं. उन्होंने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भारती केस की बात करें तो भारती को 21 नवंबर को एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था.एनसीबी की टीम को गांजा बरामद हुआ था. पूछताछ के दौरान भारती और उनके पति ने ये कबूल किया था कि वो गांजे का सेवन करते हैं. दोनों से एनसीबी ने छह घंटे पूछताछ की थी. इसके बाद भारती और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने निवास पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद फैन्स के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला था जिसके बाद सीबीआई द्वारा मामले की छानबीन शुरू की गई. बाद में एनसीबी ने भी ड्रग्स मामले में तहकीकात शुरू की और एक के बाद एक कर कई सारे बॉलीवुड स्टार्स एनसीबी के जाल में फंसते चले गए. वहीं अर्जुन रामपाल के घर भी छापेमारी की थी. इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट बरामद किए गए थे और अर्जुन के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था. इसके अलावा एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियावाला की पत्नी को भी उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. बहरहाल एनसीबी की टीम संवाददाता/in24 न्यूज़.
गांजा मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को भले ही ज़मानत मिल हो गई हो, मगर अब उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. इस केस में एनसीबी की पूछताछ तेजी से जारी है. जिसके चलते एनसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ड्रग पैडलर को धर दबोचा है जो भारती और दूसरे लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था. बताया जा रहा है कि मुंबई के बांद्रा कोर्ट जंक्शन से बुधवार देर रात सुनील गवाई नाम के ड्रग सप्लायर को पकड़ा गया. उसके पास से 1.250 किलो ड्रग्स भी बरामद हुए हैं. पूछताछ के दौरान सुनील ने बताया है कि वो डिलीवरी बॉय बन कर सभी क्लाइंट्स को ड्रग्स सप्लाई किया करते थे. ऐसे ही उन्होंने भारती को भी ड्रग्स सप्लाई किया था. गौरतलब है कि एनसीबी ने ड्रग्स मामले में इससे पहले भी कई गिरफ्तारियां की हैं. उन्होंने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भारती केस की बात करें तो भारती को 21 नवंबर को एनसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था.एनसीबी की टीम को गांजा बरामद हुआ था. पूछताछ के दौरान भारती और उनके पति ने ये कबूल किया था कि वो गांजे का सेवन करते हैं. दोनों से एनसीबी ने छह घंटे पूछताछ की थी. इसके बाद भारती और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने निवास पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद फैन्स के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला था जिसके बाद सीबीआई द्वारा मामले की छानबीन शुरू की गई. बाद में एनसीबी ने भी ड्रग्स मामले में तहकीकात शुरू की और एक के बाद एक कर कई सारे बॉलीवुड स्टार्स एनसीबी के जाल में फंसते चले गए. वहीं अर्जुन रामपाल के घर भी छापेमारी की थी. इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट बरामद किए गए थे और अर्जुन के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था. इसके अलावा एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियावाला की पत्नी को भी उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. बहरहाल एनसीबी की टीम लगातार ड्रग्स से जुड़े मामलों की जड़ तक पहुंचने के लिए अपने स्तर पर लगी हुई है. ड्रग्स से जुड़े मामलों की जड़ तक पहुंचने के लिए अपने स्तर पर लगी हुई है.