98 साल के हुए फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार

 11 Dec 2020  723
वैशाली शेट्टी/in24 न्यूज़/मुंबई 
 
बॉलीवुड में 'ट्रेजडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार ने अपने जीवन के 98 साल पूरे कर लिए. आज दिलीप कुमार का परिवार उनका 98 बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा है. हिंदी सिनेमा जगत के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार दिलीप कुमार राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. दिलीप साहब ने पांच दशकों तक अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज किया. 11 दिसंबर, 1922 को जन्में दिलीप कुमार का असली नाम मुहम्मद यूसुफ खान है. दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भाटा' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की, जो साल 1944 में बनी थी. साल 1949 में आई फिल्म 'अंदाज' से दिलीप साहब को पहचान मिली. इस फिल्म में दिलीप कुमार के साथ राज कपूर थे. इस फिल्म के बाद 'दीदार' (1951) और 'देवदास' (1955) जैसी फिल्मों में दुखद भूमिकाओं के मशहूर होने की वजह से उन्हें ट्रेजिडी किंग कहा गया. साल 1983 में फिल्म 'शक्ति', 1968 में 'राम और श्याम' इससे पहले साल 1965 में 'लीडर', 1961 की 'कोहिनूर', 1958 की 'नया दौर', 1954 की 'दाग' के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से उन्हें नवाजा गया. दिलीप कुमार पर फिल्माया गया गाना 'नैन जब लड़िहें तो भैया मन मा कसक होयबे करी' आज भी लोगों को काफी पसंद है.
हाल ही में कोरोना की वजह से अपने दो छोटे भाइयों को खो देने की वजह से दिलीप कुमार का जन्म दिन कोई खास तरीके से उनका परिवार नहीं मना रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बॉलीवुड के पहले 'देवदास' ने सिल्वर स्क्रीन पर 'मुग़ल-ए-आजम' के रूप में मोहब्बत की ऐसी अमर दास्तां लिखी है, जिसे लिख पाना सबके बस की बात नहीं है लेकिन शायद किसी को पता होगा कि इस दास्तां को लिखते समय फ़िल्मी परदे के सलीम यानी कि दिलीप कुमार को फिल्म की 'अनारकली' यानी कि मधुबाला से सच में बेपनाह मोहब्बत हो गयी थी. दिलीप कुमार के निजी जीवन के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने से 22 साल छोटी अभिनेत्री सायरा बानो से 11 अक्टूबर, 1966 को शादी की थी. दोनों का प्यार आज भी बरकरार है. दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी आज की युवा पीढ़ी के लिए किसी मिसाल से कम नहीं. दिलीप साहब की तबियत इन दिनों काफी खराब है, ऐसे में सायरा बानो उनका ख्याल रखती हैं.