बाहुबली गर्ल तमन्ना भाटिया का जन्मदिन आज

 20 Dec 2020  1127

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बाहुबली गर्ल तमन्ना भाटिया आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 21 दिसम्बर 1989 को मुंबई में जन्मीं बॉलीवुड और टॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में हिंदी फिल्म 'चांद सा रौशन चेहरा' से की थी। साउथ की फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुकीं तमन्ना को आज भी लोग 'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस के तौर पर ज्यादा जानते हैं। साउथ की फ़िल्मों में ज्यादातर काम करने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने साल 2013 में आई अजय देवगन की फिल्म 'हिम्मतवाला' से एक बार फिर हिंदी फिल्मों में वापसी की। हालांकि इस फिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया। तेलुगू और तमिल फ़िल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री तमन्ना की इसके बाद 2014 में अगली हिन्दी फ़िल्म आई, 'हमशक्ल'। इस फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।इसके बाद उनकी अगली हिन्दी फ़िल्म अक्षय कुमार के साथ आई, 'एंटरटेनमेंट'। बहुत जल्द वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'बोले चूड़ियां' में भी नजर आएंगी। गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में बाहरी और भीतरी यानी इंडस्ट्री का होने को लेकर लगातार बहस चल रही है। इस बहस में कई अभिनेताओं, निर्देशकों और लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। पिछले दिनों अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी इस मामले में अपनी राय दी। तमन्ना कहती हैं कि मुझे लगता है, इंडस्ट्री अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। किसी भी चीज के लिए फिल्म उद्योग को दोषी ठहराना गलत और अनुचित है, क्योंकि हम हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, इसलिए हमारी इंडस्ट्री के बारे में बात करना आसान हो जाता है। जबकि सच यह है कि हर जगह अच्छे और बुरे लोग होते हैं। यूं तो इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के बारे में हर जगह चर्चा होती रहती है। इसके बावजूद तमन्ना से यह पूछने पर कि क्या उन्हें बाहरी व्यक्ति के रूप में कभी किसी पक्षपात का सामना करना पड़ा है, क्योंकि उन्होंने पहले बॉलीवुड में पर्याप्त काम नहीं मिलने की बात कही थी, जबकि साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें कई बढ़िया ऑफर दिए थे। उन्होंने इस पर कहा कि हां, मैं इंडस्ट्री से नहीं हूं, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। मैंने सब कुछ अपने दम पर किया है। इंडस्ट्री में मुझे जिस तरह के काम के अवसर मिले हैं, दर्शकों का प्यार और प्रशंसा मिली है, उसके लिए मैं उन सभी की बहुत आभारी हूं। बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि तमन्ना की हर तमन्ना पूरी हो और साथ कहेंगे हैप्पी बर्थडे तमन्ना।