अनिल कपूर का 64वां जन्मदिन आज
24 Dec 2020
942
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हिंदी फिल्मों के बड़े स्टार अनिल कपूर का आज जन्मदिन है. आज वे अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल कपूर अपने अभिनय और लुक्स के लिए जाने जाते हैं. 24 दिसंबर 1956 में जन्में अनिल कपूर को बचपन से ही फिल्मों से लगाव था. अनिल कपूर ने 12 साल की उम्र में ही फिल्म तू पायल मैं गीत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में अनिल कपूर ने शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. अनिल कपूर के पापा सुरिंदर कपूर फिल्म प्रोड्यूसर थे. ऐसा भी कहा जाता है कि जब अनिल कपूर अपने परिवार के साथ मुंबई आए और एक्टर राजकपूर के गैरेज में रहते थे. इसके बाद वो अपने एक छोटे से घर में शिफ्ट हुए थे. ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अनिल कपूर के पिता एक्ट्रेस गीता बाली और नरगिस के सेक्रेटरी भी रह चुके थे. अगर फिल्मों की बात करें तो अनिल कपूर ने अब तक तकरीबन 125 फिल्मों में काम कर चुके हैं. पर्दे पर उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी के साथ लोगों को काफी पसंद थी. अनिल कपूर ने इन दोनों ही एक्ट्रेस के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इस दौरान उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा जिनमें माधुरी दीक्षित और किमी काटकर का नाम भी शामिल है. खबरों में तो ये भी कहा जाता है कि अनिल और किमी काटकर के अफेयर की वजह से सुनीता बच्चों सहित घर को छोड़कर चली गई थीं. इसके बाद अनिल कपूर सुनीता को समझाकर बच्चों के साथ घर वापस ले आए. किमी काटकर की बात करें तो अनिल कपूर के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें उन्होंने 'आग से खेलेंगे', हमला, काला बाजार, और सोने पे सुहागा शामिल हैं. अनिल कपूर को फिल्म पुकार के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. वहीं अगर इन दिनों अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने पिछले साल एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, टोटल धमाल और पागलपंती में नजर आए थे. दोनों ही फिल्मों में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा वो फिल्म मलंग में भी नजर आ चुके हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी थे. इसमें एक्टर आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुनाल खेमू की जोड़ी में भी नजर आएगी. ऐसे महान कलाकार को हम तो जन्मदिन पर यही दुआ करेंगे कि अनिल अपनी अदाकारी का जलवा यूं ही बिखेरते रहें