रजनीकांत अब नहीं बनाएंगे पॉलिटिकल पार्टी

 29 Dec 2020  1603

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बीमारी से पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद सुपररस्टार रजनीकांत ने राजनीति शुरू करने से पहले संन्यास की घोषणा कर दी। रजनीकांत ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की घोषणा की है कि वह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं। उनकी तबीयत इस काबिल नहीं है कि वह राजनीति में उतर सकें। रजनीकांत ने मंगलवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत खराब होना भगवान का संदेश है। हाल ही में रजनीकांत ने नए साल पर राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था। कुछ दिन पहले ही हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत के बाद रजनीकांत को हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। तीन दिन के इलाज के बाद रविवार को छुट्टी दे दी गई थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रजनीकांत विमान से चेन्नई लौटे और पोश गार्डन स्थित अपने आवास पहुंचे। डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक वह कम से कम एक सप्ताह आराम करेंगे। डॉक्टरों ने उन्हें न्यूनतम शारीरिक गतिविधि करने और तनाव से दूर रहने को कहा गया है। प्रतिरोपण बाद की स्थिति, ब्लडप्रेशर और उम्र से जुड़ी समस्याओं के मद्देनजर उन्हें ये सलाह दी गई है। उन्हें ऐसी किसी भी गतिविधि से दूर रहने की सलाह दी गई है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को बढ़ाती हो। वह ‘सन पिक्चर्स' की तमिल फिल्म ‘अन्नाथे' की शूटिंग के लिए 13 दिसंबर से हैदराबाद में थे। बता दें कि जो लोग रजनीकांत से राजनीति में भी एक अलग पहचान बनाने की उम्मीद कर रहे थे, अब उनकी उम्मीद पूरी नहीं होगी.