एक्टर सोनू सूद के नाम पर मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू

 19 Jan 2021  875

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना के संकट काल में अभिनेता सोनू सूद के योगदान ने उन्हें एक अलग छवि प्रदान की. आज भी ज़रूरतमंदों के लिए सोनू सूद यथासंभव मदद करने से पीछे नहीं हैं. इसी कड़ी में हैदराबाद में रियल हीरो के नाम से जाने जा रहे सोनू सूद के नाम पर मुफ्त एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। हैदराबाद के लोगों के चिर-परिचित टैंक बंड शिवा इस मुफ्त एम्बुलेंस सेवा को चलाएंगे। इस सेवा को खुद सोनू सूद ने मंगलवार को टैंक बंड  पर लॉंच किया। टैंक बंड शिवा इस एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों शहरों हैदराबाद और सिकंदराबाद के गरीब लोगों को सेवाएं प्रदान करेंगे। शिवा ने बताया कि उन्होंने दानदाताओं की मदद से ये एम्बुलेंस खरीदी और इसका नाम उनकी प्रेरणास्रोत बने सोनू सूद के नाम पर रखा।शिवा हैदराबाद के लोगों का परिचित एक ऐसा गरीब आदमी है जो हुसैन सागर से शवों को ढूंढकर निकालने में पुलिस की मदद करता है। उसने पिछले 23 सालों में हुसैन सागर में कूदकर आत्महत्या करने वाले 114 लोगों की जान भी बचाई है। इसके अलावा शिवा ऐसा इंसान है जिसके खुद के सिर पर भले ही छत न हो पर दूसरों की मदद करने में वह सबसे आगे रहता है। जो कोई भी शिवा के बारे में जानता है, उसकी मदद करता है तो वह उसका उपयोग समाज सेवा के लिए ही करता है। पिछले साल एक दाता ने जब शिवा और उसकी सेवा भावना के बारे में जाना तो उसे एक  मारुति सुजुकी इको वाहन खरीदकर दे दिया। इसी वाहन को शिवा ने मुफ्त एम्बुलेंस सेवा में बदल दिया है। वहीं शिवा ने कहा कि वह एक वाहन पर एक साथ दो लोगों की मदद नहीं कर सकता इसलिए उसने दानदाताओं की मदद से एक और वाहन खरीदा है। ये तो सभी जानते ही हैं कि एक्टर सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की सेवा की और उनके जैसे अन्य लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर शिवा ने कहा कि वह सोनू सूद की सेवा भावना से काफी प्रेरित हुआ इसीलिए इस एम्बुलेंस का नाम उनके नाम पर रख दिया। शिवा ने खुलासा किया कि सोनू सूद ने उनकी मदद करने का वादा किया था साथ ही कहा था कि शिवा का घर नहीं है तो उसे घर भी बनाकर देंगे। शिवा ने पहले से सोचकर रखा था कि वह  सोनू सूद के साथ ही एम्बुलेंस सेवा शुरू करेगा और मंगलवार को उसकी इच्छा पूरी हुई। सोनू सूद ने भी शिवा की सेवा भावना की काफी तारीफ की साथ ही कहा भी कि अगर भविष्य में शिवा को किसी भी चीज की कभी जरूरत हुई तो वे उसके साथ खड़े होंगे। सोनू सूद ने ये भी कहा कि इस एम्बुलेंस सेवा को भी समय के साथ बढ़ाया जाएगा। यानी एक एक्टर आज समाज के लिए रियल हीरो साबित हो रहा है जिसका नाम है सोनू सूद.