सुशांत की कुछ फिल्में रह गई अधूरी

 21 Jan 2021  1044

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने छोटे से करियर में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था. सुशांत ने हमें कुछ बेहद खूबसूरत गीत और शानदार फिल्में दी हैं. उनकी एक्टिंग में सतुष्टि का एक अहसास था जो हर किसी को उनका फैन बना दिया करता था. सुशांत के जाने के बाद उनकी वो फिल्में भी अधूरी रह गई हैं जो अभी अंडर प्रोडक्शन थीं. चलिए बताते हैं कि ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जो सुशांत के असमय जाने से अधूरी रह गई हैं- महामारी के ऊपर बन रही इस फिल्म.इमरजेंस में लिए पहले इरफान खान का कास्ट किया गया था. इरफान के निधन के बाद ये फिल्म सुशांत के हिस्से में आई थी. सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म रायफलमैन में भी काम करने वाले थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर 15 जनवरी को इसकी जानकारी दी थी. ये फिल्म वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान नरानांग में हुई लड़ाई पर आधारित थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत महावीर चक्र विजेता रायफलमैन जसवंत सिंह रावत का किरदार निभानेल वाले थे. सुशांत इनसेइ वेंचर्स के साथ हाथ मिलाया था. इस वेंचर के साथ वह 12 एपिसोड की एक स्पेशल सीरीज बनाने वाले थे. इस सीरीज में सुशांत डॉ. कलाम से लेकर चाणक्य तक के रोल निभाने वाले थे. बता दें कि जिस तरह सुशांत की मौत हुई और उससे जो विवाद पैदा हुआ उसे दर्शक नहीं भूल पाए हैं. बता दें कि आज सुशांत का जन्मदिन है और उसके चाहनेवाले उसे अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं.