बॉबी देओल का जन्मदिन आज
27 Jan 2021
1268
संवाददाता/in 24 न्यूज़.
आज बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का जन्मदिन हैं। बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1967 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता फेमस एक्टर धर्मेन्द्र और उनके बड़े भाई भी फेमस एक्टर सनी देओल हैं। बॉबी देओल का पूरा नाम विजय सिंह देओल है। बॉबी ने स्कूल की पढ़ाई सनावर के 'द लॉरेंस स्कूल' और अजमेर के 'मायो कॉलेज' से की है। बॉलीवुड में पिता धर्मेद्र का इतना बड़ा नाम होने के बाद भी बॉबी देओल को करियर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। बेहद कम लोग जानते हैं कि बॉबी देओल की जिंदगी में एक समय ऐसा भी था। जब उनकी फिल्मी करियर पर ब्रेक लग गया था। जिसके बाद उन्हें शराब की लत लग गई थी। जिसके चलते उनकी बीवी ने भी उनका साथ छोड़ दिया था। फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले बॉबी देओल ने शुरूआती दौर में अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड को हिला डाला था। बरसात के बाद देओल ने गुप्त, सोल्जर, अजनबी और हमराज जैसी हिट फिल्में दीं। लेकिन अचानक से उनकी फिल्में फ्लॉप हो गई थी। जिसके चलते उनका करियर खत्म हो गया था। वहीं, नशे के चलते बॉबी देओल को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद से उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गई थी। एक इंटव्यू के दौरान बॉबी देओल ने बताया था कि वो इंडस्ट्री में काम करने के लिए भागते रहते थे, और उन्हें हर बार टाल दिया जाता था। बॉबी ने इस बात में भी हामी भरी की उन्हें शराब की लत लग गई थी। जिसकी वजह से उनकी बीवी ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था। वहीं, इंटरव्यू के दौरान मौजूद सनी देओल ने बॉबी को पिछले दस सालों से काम ना मिलने पर कहा था कि हम सब साथ हैं और हमारा परिवार काफी मजबूत है। इस दौरान सनी काफी इमोशनल हो गए थे। हालांकि 2000 के दशक के अंत और 2010 के दशक की शुरुआत में उनके करियर में कुछ समय के ठहराव के बाद, एक्टर ने रेस 3 और हाउसफुल 4 जैसी कई बड़े स्टार वाली फिल्मों में काम किया, जिनकी सफलता से उनके करियर को एक नई दिशा मिली। देओल ने इस साल अपना डिजिटल डेब्यू नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म क्लास ऑफ 83 से किया और फिर उनकी एमएक्स ओरिजिनल पर सीरीज आश्रम आई। अभिनेता ने कहा कि वह अगले 25 साल तक बॉलीवुड में रहने की उम्मीद कर रहे हैं। अपनी फिल्मी यात्रा को पूर्ण नहीं बल्कि अद्भुत करार देते हुए उन्होंने कहा कि ओटीटी मंच में उछाल उनके लिए करियर का नया मोड़ है। आश्रम में उनके अभिनय के मुरीद खुद उनके पापा धर्मेंद्र भी है. उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई।