किसानों ने रोकी जान्हवी कपूर की शूटिंग

 31 Jan 2021  1635

संवाददाता/in24 न्यूज़।
किसान आंदोलन अपनी जगह सही या गलत हो सकता है, मगर जिस तरह अब वे मनमानी पर उतर आये हैं उससे साफ़ है वे सहयोग का रास्ता भी छोड़ चुके हैं. अपने आंदोलन के बीच किसानों ने अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आगामी फिल्म की शूटिंग पंजाब के पटियाला जिले में टोक दी. किसान लगातार तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और वह विरोध के समर्थन में अभिनेत्री से एक बयान की मांग कर रहे थे. यह दूसरी बार है जब फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग पटियाला में रुक गई. इस महीने की शुरुआत में फतेहगढ़ साहिब जिले में भी इसे बाधित किया गया था. शूटिंग आज पटियाला में पंजाब बाग इलाके के पास हो रही थी. किसान लगातार मांग कर रहे थे कि अभिनेत्री को किसानों के विरोध का समर्थन करना चाहिए और उनके समर्थन में एक बयान जारी करना चाहिए. खबर के मुताबिक एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हमने पहले उन्हें बताया था कि वे यहां फिल्म की शूटिंग की अनुमति नहीं देंगे. लेकिन उन्होंने फिर भी शूटिंग की. हमने आज फिर इसे रोक दिया. हमें किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. यदि वह केवल एक बार किसानों के समर्थन में बयान देते हैं, तो हम शूटिंग की अनुमति देंगे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाद में शूटिंग फिर से शुरू हुई. गौतलब है कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान कई हफ्तों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं, कृषि कानूनों को निरस्त करने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं. उनका दावा है कि नए कानून एमएसपी प्रणाली को कमजोर कर देंगे. कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज 65वें दिन भी जारी है. इसे देखते हुए बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात किया गया है. इस बीच हरियाणा सरकार ने 31 जनवरी शाम 5 बजे तक अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पलवल, झज्जर और सिरसा में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि 26 जनवरी की हिंसा को लेकर अभी तक कुल 38 एफआईआर दर्ज़ की गई और 84 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. आंदोलन के नाम पर जबरन  हासिल करना किसानों की हताशा को सामने ला रहा है.