अभिनेता राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

 09 Feb 2021  2191

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कपूर परिवार के लिए आज का दिन बेहद दुखद है. बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर का आज दोपहर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 58 वर्षीय राजीव कपूर की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. उनके निधन से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.राजीव कपूर को उनके भाई अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन देर होने की वजह से काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. निधन के पुष्टि के बाद रणधीर कपूर ने कहा कि मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है. राजीव का निधन हो गया. डॉक्टरों ने अपनी ओर से हर संभव कोशिश की है, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सके. सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी रणधीर कपूर के अलावा नीतू सिंह ने भी राजीव की एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख जाहिर किया. राजीव कपूर ने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर और निर्देशक काम किया था. शम्मी कपूर और शशि कपूर राजीव के चाचा थे. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म एक जान हैं हम से सिल्वर स्क्रीन पर बतौर एक्टर डेब्यू किया था. इसके अलावा फिल्म राम तेरी गंगा मैली में राजीव ने लीड रोल प्ले किया था. राजीव के निधन की खबर पर गायिका लता मंगेशकर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर राजीव कपूर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि मुझे अभी पता चला कि राज कपूर साहब के छोटे बेटे, गुणी एक्टर राजीव कपूर का आज स्वर्गवास हुआ. सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे यही मेरी प्रार्थना है. बता दें कि राजीव कपूर के निधन की खबर से हर कोई हैरान है कि अचानक ऐसा कैसे हो गया!