कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी : कंगना

 12 Feb 2021  706

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि कांग्रेस मझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी. सरकार द्वारा कृषि कानून का विरोध किसान लगातार कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन का खुलकर विरोध कर रहीं हैं. उन्होंने अपने तमाम ट्वीट और वीडियो में आंदोलन को खालिस्तानी और बिल का विरोध कर रहे किसानों को आतंकवादी कहा है. कंगना अपने इस मुखर विरोध के चलते चौतरफा अटेंशन लेने में कामयाब रही हैं और अब हाल ही में राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने कंगना रनौत से किसानों के लिए कही गई बातों पर माफी मांगने को कहा है. खबर के मुताबिक मध्य प्रदेश के बैतुल जिले के कांग्रेस नेता ने धमकी दी है कि यदि कंगना किसानों के लिए कही बातों पर माफी नहीं मांगती हैं तो उन्हें मध्य प्रदेश में उनकी फिल्म धाकड़ की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी. खबर के मुताबिक बीजेपी के गृह राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कंगना को आश्वासन दिया है कि उन्हें शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी. कंगना ने उनकी फिल्म की शूटिंग करने से रोकने की खबर के बाद कंगना ने इस खबर को ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत ने ट्वीट में कहा है कि मुझे नेतागिरी में कोई इंट्रेस्ट नहीं है, मगर लगता है कि कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी. बता दें कि कंगना लगातार किसान आंदोलन का विरोध करती रही हैं.