58 साल के हुए संजय लीला भंसाली

 24 Feb 2021  1193

संवाददाता/in24 न्यूज़.
अपनी फिल्मों के जरिए अपनी अलग पहचान बना चुके फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज के ही दिन वर्ष 1963 में हुआ था. संजय लीला भंसाली डायरेक्टर होने के अलावा प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर भी हैं. भंसाली ने अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम जोड़ा हुआ है. दरअसल उनकी मां का नाम लीला है. वहीं भंसाली ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने नाम के साथ अपनी मां लीला का नाम जोड़ दिया. भंसाली बचपन से ही कुछ ऐसा करना चाहते थे जिससे उनका खूब नाम हो, इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से पूरी की. उन्होंने एडिटिंग का कोर्स भी किया. इसके बाद उन्होंने निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के साथ करना शुरू किया. भंसाली ने अब तक अपने करियर में एक बाद एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है. उनमे कुछ फिल्में विवादित रहीं, मगर फिल्म रिलीज के बाद उन विवादित फिल्मों के लिए भी संजय लीला भंसाली को काफी सराहा गया. भंसाली की आने वाली फिल्मों में एक और शानदार फिल्म और शामिल होने जा रहा है जिसका नाम है गंगूबाई काठियावाड़ी. संजय लीला भंसाली को तमाम अवॉर्ड्स मिले जिसमें नेशनल अवॉर्ड भी शामिल है. इसके अलावा उन्हें वर्ष 2015 में भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा था. बता दें कि हाल ही में एनसीबी ने भंसाली को पूछताछ के लिए बुलाया था.