मुंबई से केस हिमाचल ट्रांसफर करने के लिए कंगना और रंगोली पहुंची सुप्रीम कोर्ट
02 Mar 2021
1016
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लगातार अपने विवादित बयानों से सुर्ख़ियों में रहनेवाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के ख़िलाफ़ अनेक मामले दर्ज हैं। सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दोनों की तरफ से दायर याचिका में मांग की गई है कि केस को मुंबई से हिमाचल प्रदेश ट्रांसफर किया जाए। बता दें कि पिछले दिनों ही सोशल मीडिया में गीतकार जावेद अख्तर पर टिप्पणी करने के मामले में कंगना रनौत के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। जावेद अख्तर ने कंगना पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया है। इस वारंट के जारी होने के बाद कंगना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की और कहा कि अगर ट्रायल मुंबई में चलता है तो उनको शिवसेना नेताओं की निजी प्रतिशोध की वजह से जान का खतरा है। कंगना और रंगोली पर सोशल मीडिया में कठोर और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के खिलाफ मुंबई में तीन मामले चल रहे हैं। एक आपराधिक मामला वकील अली कासिफ खान ने दर्ज कराया था, जबकि दूसरा मामला जावेद अख्तर की ओर से आपराधिक अवमानना करने को लेकर दाखिल कराया गया था और तीसरा मामला कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सैय्यद ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ दर्ज कराया। बता दें कि इस मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है.