अब ब्लड बैंक ला रहे हैं सोनू सूद

 04 Mar 2021  704

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट और लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने दिल से गरीबों की मदद की. अब भी यथासम्भव मदद के लिए वे तैयार रहते है. अब खबर है कि सोनू ने ब्लड बैंक बनाने की योजना तैयार की है, जिसका खुलासा उन्होंने एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया में किया है. इस योजना का उद्देश्य रक्तदाताओं को उन लोगों से जोड़ना होगा जिन्हें रक्त की जरूरत है. सोनू ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें बताया गया है कि देश में हर रोज 12 हजार लोग रक्त ना मिलने की वजह से मर जाते हैं. आपके 20 मिनट किसी की जान बचा सकते हैं. आपको किसी की जान बचाने के लिए डॉक्टर होने की जरूरत नहीं है. वीडियो में रक्तदान की अपील की गई है. इस वीडियो में लिखा है कि आइए जान बचाते हैं. आपका अपना ब्लड बैंक जल्द आ रहा है. खबर के मुताबिक सोनू इसके लिए सोनू फॉर यू नाम से एक ऐप लॉन्च करेंगे, जो रक्तदाताओं को जरूरतमंदों से जोड़ेगी. इस ऐप के जरिए लोग रक्तदान कर पाएंगे. सोनू सूद के मुताबिक़ इसके अलावा किसी विशेष ब्लड ग्रुप के खून की खोज में ब्लड बैंक जाने और ब्लड प्राप्त करने में काफी समय लग जाता है. दुर्लभ ब्लड ग्रुप के मामले में तो ज्यादा वक्त लग सकता है. यही वजह है कि हर साल देश में 12 हजार मरीजों की मौत समय पर खून न मिल पाने के कारण हो जाती है. इस एप के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे 20 मिनट किसी की जान बचा सकते हैं. बता दें कि सोनू सूद के इस नए अभियान से ज़रूरतमंदों को सुविधा का लाभ मिल पाएगा.