गरीब बच्चों को मोबाइल फ़ोन देंगे सोनू सूद

 11 Mar 2021  982

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना संकट ने बीच लोगों की मदद करनेवाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आए दिन लोगों की मदद करने के लिए खड़े रहते हैं. उन्होंने लाखों लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद की. वह अब भी बिना रुके लोगों की मदद कर रहे हैं. सोनू ने पहले बच्चों को स्कॉलरशिप देने के बाद अब सोनू ने ऑनलाइन क्लास के लिए बच्चों को मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है. यह उन बच्चों को दिया जाएगा जो फोन खरीदने में समर्थ नहीं हैं. सोनू ने खुद इसकी जानकारी दी है. सोनू सूद को एक एजूकेशन ऑर्गनाइजेशन ने ट्वीट करते हुए उनसे मदद मांगी थी. उन्होंने बच्चों के लिए मोबाइल फोन की मांग की थी ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी ना हो. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पूजा, आफिया दिहाड़ी मजदूरों के बच्चे हैं. ये ऑनलाइन क्लास अटेंड नहीं कर पा रहे हैं. आप इनकी पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन प्रोवाइड करा दीजिए. सोनू सूद ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- कोई भी स्टूडेंट बिना पढ़ाई के नहीं रहेगा. आप सभी के लिए फोन भेज रहा हूं. उनके इस ट्वीट की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.बताते चलें कि हाल ही में सोनू सूद ने एक बार फिर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. उन्होंने चमोली त्रासदी में पीड़ित परिवार के बच्चों की गोद लेने का फैसला किया है. टिहरी जिले की दोगी पट्टी में रह रहे एक परिवार की मदद को हाथ बढ़ाए हैं. उन्होंने इस परिवार के चार बच्चों को गोद लिया है. बता दें कि सोनू सूद के नाम पर कुछ लोगों ने दूकान खोली तो कुछ ने मंदिर तक बनवा दिए.