कोरोना की अनदेखी से अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
15 Mar 2021
956
संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी जानलेवा महामारी कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में अभिनेत्री गौहर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीएमसी के मुताबिक, गौहर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, बावजूद इसके उन्होंने सहयोग नहीं किया और लापरवाही दिखाई। गौहर के पास कोरोना टेस्ट की दो अलग-अलग रिपोर्ट मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक गौहर के पास कोरोना टेस्ट की दो अलग-अलग रिपोर्ट मिली हैं। एक रिपोर्ट 11 मार्च को मुंबई में किए गए कोविड टेस्ट की है जो पॉजिटिव है तो दूसरी रिपोर्ट दिल्ली की है, जो नेगेटिव आई है। कोविड रिपोर्ट में चूंकि आधार कार्ड का डाटा भरा जाता है और रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को भी दी जाती है। गौहर खान की शिकायत उनके पड़ोसियों ने बीएमसी से की। कोरोना होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करके गौहर बाहर घूमती नजर आईं। अब जांच ये भी की जा रही है कि मुंबई की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी क्या गौहर खान ने मुंबई से दिल्ली का सफर किया! चूंकि दिल्ली आने पर कोविड रिपोर्ट दिखाने की अनिवार्यता नहीं है। जांच ये भी चल रही है कि गौहर खान के पास जो निगेटिव कोविड रिपोर्ट है वो उनकी ही है या फिर किसी और की कोविड रिपोर्ट को फोटोशॉप करके बदला गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में गौहर की लापरवाही ख़तरनाक हो सकती है।