कोरोना की चपेट में आए सतीश कौशिक अस्पताल में भर्ती

 22 Mar 2021  1203

संवाददाता/in24 न्यूज़.
फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक  सतीश कौशिक हाल ही में कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने इस दौरान खुद को क्वारंटाइन कर लिया था, लेकिन दो दिनों के होम क्वारंटाइन के बाद हाल ही में उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में कोरोना के लिए उनका इलाज चल रहा है. ख़बरों के मुताबिक उनके प्रवक्ता ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि सतीश जी कोविड-19 के लिए वैक्सीन लेने की प्लानिंग कर रहे थे. जब कमजोरी महसूस करने के बाद उन्होंने टेस्ट करवाया तो पॉजिटिव पाए गए. वो घर पर दो दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहे लेकिन उन्होंने प्रॉपर मेडिकल केयर के लिए अस्पताल में भर्ती होने का फैसला किया. बता दें कि इससे पहले सतीश कौशिक ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से टेस्ट करवाने के लिए कहा था. उन्होंने लिखा था कि कृपया ध्यान दीजिए. मेरा कोरोनावायरल का टेस्ट पॉजिटिव आया है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से निवेजन करूंगा कि वह अपना टेस्ट करा लें. मैं घर पर हूं और क्वारेंटाइन हूं. आपके प्यार और आशीर्वाद की आवश्यरता है. धन्यवाद. गौरतलब है कि सतीश कौशिक को घर पर सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी कि वह अपने आपको अस्पताल में भर्ती करा लें. बता दें कि सतीश कौशिक अभी भी अन्धेरीपश्चिम के अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनके फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.