88 साल में शशिकला का निधन

 05 Apr 2021  1200

संवाददाता/in24 न्यूज़.
हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री शशिकला का निधन हो गया है. वह 88 साल की थीं. शशिकला का निधन रविवार चार अप्रैल को मुंबई के कोलाबा में दोपहर 12 बजे हुआ. शशिकला ने सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उन्होंने ज्यादातर नकारात्मक चरित्र निभाए लेकिन वो जब भी पर्दे पर आती थीं, एक अमिट छाप छोड़कर जाती थीं. उनके निधन से बॉलीवुड में फिर से शोक की लहर दौड़ गई हैं. लोगों ने शशिकला के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. बताते चलें कि शशिकला का जन्म 1932 में एक मराठी परिवार में हुआ था. उनका पूरा नाम शशिकला जावलकर था. उन्होंने लगभग हर दिग्गज कलाकार के साथ काम किया. उनकी पहली फिल्म जीनत थी, जो कि साल 1945 में प्रदर्शित हुई थी. शशिकला की पहली फिल्म जीनत थी, जिसे नूर जहां के पति शौकल रिवजी ने बनाया था. उन्होंने तीन बत्ती चार रास्ता, हमजोली, सरगम, चोरी चोरी, नीलकमल, अनुपमा में भी काम किया था. फिल्मों के साथ-साथ शशिकला ने टीवी में भी काम किया था. इसके अलावा वो सोन परी में फ्रूटी की दादी के रोल में नजर आई थीं. साल 2007 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा था. बता दें कि स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने भी शोक व्यक्त किया है. in24 न्यूज़ परिवार की तरफ से शशिकला को भावभीनी श्रद्धांजलि.