बॉलीवुड अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन

 01 May 2021  777

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना ने बॉलीवुड में भी कहर बरपा रखा है. बॉलीवुड और टेलीविजन के मशहूर अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना के चलते निधन हो गया। वो 52 वर्ष के थे। बिक्रमजीत कंवरपाल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन वो कोविड से जंग हार गए। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं। फिल्म निर्देशक और निर्माता अशोक पंडित ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल की कोविड के कारण निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर जिन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। ॐ शांति। निर्देशक विक्रम भट्ट ने लिखा कि मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं। प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वह केवल एक नंबर नहीं है। हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते। हर एक का विशेष मित्र, उनकी आत्मा को शांति मिले।बिक्रमजीत कंवरपाल का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था। वो आर्मी ऑफिसर के बेटे थे। 2002 में इंडियन आर्मी से बतौर मेजर के पद से रिटायर होने के बाद उन्होंने साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने 'पेज 3, 'कॉरपोरेट', 'मर्डर 2', 'आरक्षण', '2 स्टेट्स',  'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में काम किया था। बता दें कि बिक्रमजीत के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहार फ़ैल गई है।