कोरोना से युवा एक्टर राहुल वोहरा का निधन

 10 May 2021  715

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड पर भी कोरोना का कहर जारी है. खबर है कि नेटफ्लिक्स फिल्म अनफ्रीडन के एक्टर राहुल वोहरा का सही इलाज नहीं हो पाने के कारण उनका निधन हो गया. इस बात की पुष्टि थिएटर निर्देशक नाटककार अरविंद गौड़ ने की है. हाल ही में राहुल वोहरा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस हफ्ते की शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर दी थी. जिसके बाद उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ताहिरपुर में भर्ती कराया गया था और शनिवार को द्वारका के आयुष्मान अस्पताल में ले जाया गया था. लेकिन बेहतर इलाज ना मिलने के कारण उनकी मौत हो गई है. अरविंद गौड़ ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि राहुल वोहरा चला गया. मेरा होनहार एक्टर अब नहीं रहा. कल ही राहुल ने कहा था कि मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता. कल शाम ही उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में स्थानांतरित किया गया था. राहुल हम तुम्हें नहीं बचा पाए, माफ़ करना, हम तुम्हारे अपराधी हैं. आखिरी नमन. बताते चलें कि राहुल ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी और कहा था कि क्या कोई ऐसा अस्पताल है? जहां मुझे ऑक्सीजन बेड मिल जाए क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार डाउन जा रहा है. और कोई देखने वाला नहीं है. दिल्ली में बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे. इसके अलावा दुनिया को अलविदा कहने से पहले राहुल ने एक दर्दनाक पोस्ट लिखा है कि जिसे पढ़कर हर कोई शॉक्ड हो गया.राहुल ने अपने पोस्ट में लिखा कि मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता. राहुल ने आगे लिखा कि जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा. अब हिम्मत हार चुका हूं. अपने इस पोस्ट में राहुल ने पीएम मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी टैग किया है. बता दें कि राहुल के निधन की खबर ने शोक पैदा कर दिया है.