5जी नेटवर्क के खिलाफ अदालत पहुंचीं जूही चावला

 31 May 2021  1258

संवाददाता/in24 न्यूज़।
5जी के खतरे को लेकर देश में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इसी के मद्देनज़र बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने भारत में 5जी टेक्नोलॉजी को लागू करने के खिलाफ याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की है। खबरों के मुताबिक़ जूही चावला ने याचिका में भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय से आम लोगों, तमाम जीव-जंतुओं, वनस्पतियों और पर्यावरण पर 5जी टेक्नोलॉजी के लागू किए जाने से पड़ने वाले असर से जुड़े अध्ययन को बारीकी से कराने और ऐसे रिपोर्ट्स के आधार पर भी इसे भारत में लागू करने और नहीं करने को लेकर कोई फैसला करने की अपील की है।  जूही चावला ने अपनी इस याचिका के जरिए भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय से अपील की कि 5जी टेक्नोलॉजी को लागू करने से पहले आम लोगों, जीव-जंतुओं, वनस्पति और पर्यावरण पर इससे पड़ने वाले प्रभाव पर बारीकी से अध्ययन करने की जरूरत है। इन सभी चीजों पर पड़ने वाले असर को देखने के बाद ही 5जी टेक्नोलॉजी को भारत में लागू किए जाने पर विचार करना चाहिए। जूही चावला ने कहा कि हम तकनीक को लागू किए जाने के खिलाफ नहीं हैं। इसके उलट हम टेक्नोलॉजी की दुनिया से निकलने वाले नए उत्पादकों का भरपूर लुत्फ उठाते हैं जिनमें वायरलेस कम्युनिकेशन भी शामिल है। हालांकि इस तरह के डिवाइजों को इस्तेमाल करने को लेकर हम हमेशा ही असमंजस की स्थिति में रहते हैं, क्योंकि वायरफ्री गैजेट्स और नेटवर्क सेल टावर्स से संबंधित हमारी खुद की रिसर्च और अध्ययन से यह पता चलता है कि इस तरह की रेडिएशन लोगों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा के लिए बेहद हानिकारक है। जूही चावला की याचिका पर सुनवाई 2 जून को होगी। बता दें कि पिछले दिनों 5जी के कारण होने वाली हानि पर बहस भी चली और अब भी लोग इसके खतरे के बारे में सच जानना चाहते हैं।