60 करोड़ में ख़रीदा अजय देवगन ने बंगला
01 Jun 2021
1137
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बीच आर्थिक मंदी को जबरदस्त तरीके से चरमराते देखा गया, मगर बॉलीवुड के बड़े स्टार पर इसका असर नहीं हुआ. यही वजह है कि एक्टर अजय देवगन ने 60 करोड़ में मुंबई के जुहू इलाके में आलिशान घर खरीदा है. आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन के बाद अभिनेता अजय देवगन ने भी एक आलीशान संपत्ति में निवेश किया है. खबर के मुताबिक अजय देवगन ने जुहू में लगभग 60 करोड़ रुपये में एक विशाल बंगला खरीदा है. 590 वर्ग गज में फैला बंगला मौजूदा बंगले शक्ति के करीब में ही है. यह घर जुहू में कपोल को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड में स्थित है. अजय देवगन के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि अभिनेता ने उसी गली में स्थित संपत्ति खरीदी है जहां वह वर्तमान में रहते हैं. हालांकि बंगले की कीमत का खुलासा उन्होंने नहीं, बल्कि रियल एस्टेट सूत्रों ने किया था. इस इलाके में ऋतिक रोशन, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और अक्षय कुमार सहित अन्य हस्तियों का घर है. सूत्रों के मुताबिक अजय देवगन पिछले एक साल से नए घर की तलाश में थे. यह सौदा पिछले नवंबर-दिसंबर में हुआ था और कपोल को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी ने सात मई को वीना वीरेंद्र देवगन और विशाल उर्फ अजय देवगन के जॉइंट नाम से बंगले को स्थानांतरित किया. बता दें कि यह बंगला पहले स्वर्गीय पुष्पा वालिया के स्वामित्व में था. रियल एस्टेट के सूत्रों ने बताया कि बंगले का मौजूदा रेट करीब 65 से 70 करोड़ रुपये है, लेकिन महामारी के चलते देवगन ने इसे डिस्काउंट रेट पर खरीदा होगा. सूत्रों के मुताबिक अजय देवगन ने बंगले को अपने कब्जे में ले लिया हैऔर यहां तक कि रेनोवेशन का काम भी शुरू कर दिया है क्योंकि वह अपने मौजूदा बंगले को रि-डेवलप करना चाहते हैं ताकि गृह प्रवेश से पहले साड़ी तैयारी पूरी हो जाए.