आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय-टाइगर श्रॉफ की स्पेशल परफार्मेंस

 21 Mar 2024  449

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
शुक्रवार यानी 22 मार्च से दुनिया की सबसे महंगी लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे। बीसीसीआई शानदार ओपनिंग शो करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। खबरों की मानें तो, आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां पहुंच सकती हैं। अक्षर कुमार, टाइगर श्रॉफ स्पेशल परफॉर्मेंस कर सकते हैं। इसके अलावा एआर रहमान और सोनू निगम भी अपनी आवाज का जादू बिखेर सकते हैं। हालांकि, बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें कि आईपीएल के मैचों का आनंद लेने के लिए क्रिकेटप्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।