पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने रचा इतिहास, ब्रॉन्ज पर किया कब्जा

 28 Jul 2024  303

पेरिस ओलंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए बहुत बड़ी उम्मीद लेकर आया है। युवा भारतीय मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है। मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के रूप में भारत को पहला मेडल दिलाया है। निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक खेलों में 10 मीटर महिला एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में मनु भाकर ने कुल 221.7 अंक हासिल किए। इस जीत के साथ ही मनु भाकर ने भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला मेडल दिलाया है और ओवरऑल 5वीं भारतीय एथलीट बनीं। साउथ कोरिया की ओ ये जिन पहले स्थान पर रही। उन्होंने गोल्ड मेडल जीता। वहीं, साउथ कोरिया की ही किम येजी दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। वहीं इससे पहले मनु भाकर भारत की ओर से राज्यवर्धन सिंह राठौर, अभिनव बिंद्रा, विजय कुमार और गगन नारंग ने भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीता है।

18 फरवरी, 2002 को हरियाणा के झज्जर में जन्मी मनु भाकर ने शुरुआत में मुक्केबाजी और टेनिस जैसे विभिन्न खेलों में भाग लिया, फिर शूटिंग में उनकी दिलचस्पी बढ़ी। 2017 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना प्रारंभ किया और शानदार प्रदर्शन के चलते जल्द ही अपनी पहचान बना ली। मेक्सिको के ग्वाडलजारा में अपने अंतर्राष्ट्रीय खेल शूटिंग महासंघ विश्व कप में डेब्यू किया था और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बना दिया था। 16 साल की उम्र में ही वह आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनी थी। उसके बाद से मनु की जीत का ये सिलसिला लगातार चलता ही रहा और अब तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भी अपना परचम लहरा दिया।