फ्रांस के सुपरमार्केट में हमला, 2 लोगों की मौत
23 Mar 2018
1651
संवाददाता/in24 न्यूज़
फ्रांस के एक सुपरमार्केट में गोलीबारी होने की खबर आई है। कई लोगों को बंधक भी बनाया गया है साथ ही इस गोलीबारी करने वाले आरोपी शख्स के तार आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़े बताये जा रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ 2 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। फ्रांस के सुपरमार्केट में गोलीबारी की खबर मिलते है पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। फ्रांस के सुरक्षबलों ने दो जगहों पर कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि ट्रिबेस नामक शहर के एक सुपरमार्केट में कुछ लोगों को बंधक बनाने की खबर सामने आयी और दूसरी कार्रवाई कैरकास्सोन्न शहर में हुई जहां एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। बहरहाल इन दोनों हादसों में कोई कड़ी है या नहीं इस का पता लग पाना अभी असंभव है। एक मशहूर न्यूज़ एजेंसी के सूत्रों के अनुसार सुपरमार्केट में सुबह एक आदमी दाखिल हुआ और अंधाधुंध गोलिया बरसाना शुरू कर दिया।
वर्ष 2015 से फ्रांस आतंवादियों के निशाने पर रहा ,फिर चाहे वह चार्ली एब्दो दफ्तर हादसा हो या ट्रक का इन साड़ी हमलों की जिम्मेदारी ISIS ने अपने सर ली। अब सवाल यह उठ ता है कि क्या यह हमला भी ISIS ने ही करवाया ?