इमरान के संबोधन में मोदी के सपनों की झलक
20 Aug 2018
1448
इमरान के संबोधन में मोदी के सपनों की झलक
संवाददाता/in24 न्यूज़ नई दिल्ली । इमरान खान ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले सम्बोधन में जिन बातों का उल्लेख किया उनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की झलक देखने को मिली. पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान ने रविवार देर रात राष्ट्र के नाम अपना पहला भाषण दिया। इमरान के देश के नाम पहले संबोधन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों की झलक नजर आई। उनके भाषण में स्वच्छता, शिक्षा, काला धन, भ्रष्टाचार, पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध जैसे कई मुद्दे शामिल थे। जिस तरह भारत में पीएम मोदी ने 'स्वच्छ भारत अभियान' की नींव रखी। कुछ उसी तरह इमरान भी अपने भाषण में स्वच्छता का संदेश देते दिखे। उन्होंने स्वच्छता को धर्म से जोड़ते हुए कहा है कि पूरे पाकिस्तान में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जाएगी। ताकि पाकिस्तान स्वच्छता और सुंदरता के मामले में यूरोपीय देशों का मुकाबला कर सके। इस सम्बोधन के बाद इमरान खान के संदर्भ में अनेक तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.