डोनल्ड ट्रंप का दावा : मेरे ख़िलाफ़ महाभियोग लाया तो गिर जाएगा बाज़ार

 24 Aug 2018  1315
'फ़ॉक्स एंड फ़्रेंड्स' को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि ऐसा किया गया तो बाज़ार चरमरा जाएगा और "हर कोई बहुत ग़रीब हो जाएगा."डोनल्ड ट्रंप के पूर्व वकील माइकन कोहेन ने अदालत में स्वीकार किया है कि उन्होंने चुनाव अभियान से जुड़े वित्तीय नियमों का उल्लंघन किया था. कोहेन ने अदालत में ये भी कहा है कि उन्हें ऐसा करने के निर्देश ट्रंप ने दिए थे. हालांकि पत्रकारों का मानना है कि इस बात के आसार कम ही हैं कि ट्रंप के विरोधी नवंबर के मध्यावधि चुनाव से पहले उनके ख़िलाफ़ महाभियोग लेकर आएं. ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में कहा, "मैं नहीं जानता कि आप उस शख़्स के ख़िलाफ़ महाभियोग कैसे ला सकते हैं, जिसने इतना अच्छा काम किया है. मैं आपको बता रहा हूं कि अगर कभी भी मेरे ख़िलाफ़ महाभियोग लाया गया तो बाज़ार चरमरा जाएगा. मुझे लगता है कि इसके बाद हर कोई बहुत ग़रीब हो जाएगा." ट्रंप ने अपनी तरफ़ इशारा किया और कहा, "क्योंकि इस सोच के बिना आपको आंकड़ों में ऐसी गिरावट नज़र आएगी जिसे वापस ठीक नहीं किया जाएगा." ट्रंप के पूर्व वकील कोहेन वित्तीय गड़बड़ियों की बात कह रहे हैं लेकिन ट्रंप इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि इन पैसों ने चुनावी अभियानों पर कोई असर नहीं डाला. डोनल्ड ट्रंप पर पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स और प्ले बॉय मैगज़ीन की पूर्व मॉडल कैरन मैकडॉगल को पैसे देने का आरोप है. पिछले महीने कोहेन ने एक ऑडियो टेप जारी किया था जिसमें डोनल्ड ट्रंप स्टॉर्मी या कैरन किसी एक के साथ चुनाव से पहले 'पेमेंट' की बात करते सुनाई पड़ रहे थे.गुपचुप तरीके से की इस पेमेंट के बारे में अमरीका के चुनाव आयोग को नहीं बताया गया था. ज़्यादा अहम सवाल यह है पैसे ट्रंप की व्यक्तिगत छवि को बचाने के लिए दिए गए थे या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उनकी छवि को बचाने के लिए.