मासूम बच्चों को पीटनेवाले गिरफ्तार
22 May 2017
1467
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़, मुंबई
मुंबई: महाराष्ट्र के उल्हासनगर में 8 और 9 साल के दो बच्चों के कपड़े उतरवाकर, सिर मुंडवाकर और गले में चप्पल की माला डालकर परेड करवाया गया. साथ ही मासूम बच्चों की पिटाई भी होती रही. आपको बता दें कि इन दोनों बच्चों पर पर इतना सा आरोप था कि इन दोनों ने एक मिठाई की दुकान से चॉकलेट और मिठाई चुरा लिए थे. यह घटना उल्हासनगर शहर के प्रेम नगर इलाके की है. इस घटना के बाद दुकानदार और उसके दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नाबालिग बच्चों में से एक के पिता की मृत्यु हो चुकी है. बच्चा अपनी मां के साथ उल्हासनगर में कैम्प नंबर 5, प्रेमनगर टेकड़ी इलाके में मामा के घर पर रहता है. आपको बता दें कि घटना वाले दिन मां घर पर नहीं थी और बच्चे को भूख लगी थी. भूख से बचने के लिए उसने पड़ोस के छोटे दोस्त के साथ घर के करीब एक दुकान से 2 रुपए की चकली चुराकर खा लिया.
पुलिस के मुताबिक इस घटना की फिल्म बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. दुकानदर की हरकत के बाद बच्चों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर दुकानदार महमूद पठान, उसके बेटों इरफान और सलीम को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ पोक्सो की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.