दिल्ली का सिक्योरिटी मैनेजर बना दुष्ट दुःशाशन   

 18 Aug 2017  1387
ज्योति विश्वकर्मा / in24news
दिल्ली में फिर से एक बार शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली में एयरपोर्ट के पास ऐरोसिटी में एक फाइव स्टार होटल में छेड़छाड़ की शर्मनाक सनसनीखेज़ घटना का  CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज में फाइव स्टार का होटल मैनेजर, होटल में काम करनेवाली एक महिला वर्कर के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिखाई दे रहा है। सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया ,33 वर्षीय पीड़ित महिला की साड़ी का पल्लू खींच रहा था। पीड़ित महिला फाइव स्टार होटल में पिछले 2 साल से काम करती थी। पिछले कई महीनो से पवन पीड़ित महिला का पीछा कर रहा था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था।  29 जुलाई को जब महिला का बर्थडे था तो पवन ने उसे अपने रूम में बुलाया और उसका पल्लू खींचने लगा। पीड़ित महिला के मुताबिक पवन ने उसे कहा कि होटल के एक रूम में आज उसे उसके साथ ही रहना है। और फिर पवन ने अपना क्रेडिट कार्ड निकाल कर महिला को मनपसंद गिफ्ट दिलवाने की बात भी की। तभी वहाँ होटल का एक और कर्मचारी आ गया और मौका देखकर महिला वहाँ से निकल गई।
महिला के अनुसार उस दिन उसका शिफ्ट 2 बजे ख़तम हुआ और जब वो घर जाने के लिए निकली तो पवन ने उसे 2 बार कार में बिठाने की कोशिश की। जिसके बाद महिला ने HR डिपार्टमेंट में फ़ोन कर पवन की हरकत बताई लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद उसने पूरी आप बीती अपने पति को बताई। इसके बाद पति के कहने पर 1 अगस्त को दिल्ली के आईजेआई एयरपोर्ट थाने में मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज़ कराया।
हैरान करने वाली बात तो ये है कि मैनेजर के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन 17 अगस्त को महिला को अचानक होटल से टर्मिनेट कर दिया गया । यही नहीं, उस लड़के को भी टर्मिनेट कर दिया गया जिसने वारदात की फुटेज निकालकर महिला को दिया था।  पीड़िता ने फिर एक बार पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। बहरहाल पुलिस ने तो मामला दर्ज कर लिया और होटल प्रबंधन ने भी लड़की की शिकायत सुन ली लेकिन जब कार्रवाई की बात आई तो सब के सब अपने फ़र्ज़ से मुकरते नजर आए और पीड़ित महिला आज भी इंसाफ के लिए पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही है।  ऐसे में भविष्य में इस तरह के वारदातों की पुनरावृत्ति नहीं होगी इसका जवाब किसी के भी पास नहीं है, जिस भारत वर्ष में महिला सशक्तिकरण की बात की जाती है महिला सुरक्षा के बड़े बड़े दावे किये जाते हैं उसी भारत वर्ष के एक शहर में एक महिला न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।