पुलिस से बच के कहां जाओगे ?

 18 Aug 2017  1378
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़

विश्व में स्कॉटलैंड यार्ड के बाद दूसरे नंबर पर गिनी जाने वाली मुंबई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटो में एक ऐसे केस को सुलझा दिया कि महिलाओं में मुंबई पुलिस के प्रति गहरा विश्वास उमड़ आया। आसिरा तरन्नुम ने कल्पना भी नहीं की थी कि उसकी मदद की गुहार न सिर्फ सुनी जाएगी बल्कि समय रहते उस पर अमल भी कर दिया जायेगा। जी हां सड़क पर जा रही तरन्नुम का एक बाइक पर बैठे दो लोग पीछा करने लगे जिससे तरन्नुम बुरी तरह से घबरा गयी उसने तत्काल अपने मोबाइल से मुंबई पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया कि अगर कोई मोटरसाइकल सवार इन लड़कों को पहचानता है या यह जानता है कि गाड़ी का यह नंबर किसका है, तो तुरंत मुंबई पुलिस को टैग करते हुए जवाब दें। फिर क्या था बिना समय गवाएं मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आई और युवती का पीछा करने वालों को धर दबोचा।

पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'आसिरा तरन्नुम ने पीछा करने वाले की तस्वीर और गाड़ी का नंबर ट्वीट किया। हमें केस को सुलझाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।'

.@Asira_Tarannum reported stalking with a picture of the stalker & his vehicle number Didn't take long for us to hunt down the accused 9:37 AM - Aug 18, 2017