इनकम टैक्स अधिकारी और उसकी पत्नी का 6 साल में 21 विदेशी दौरा !
18 Aug 2017
1375
ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़
एक सरकारी अधिकारी यदि अपने ओहदे का गलत फायदा उठाकर अपना और अपने परिवार का शौक पूरा करे तो इसे आप क्या कहेंगे ? जी हां हम बात कर रहे हैं इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत एक ऐसे वरिष्ठ अधिकारी की जो गैरकानूनी तरीके से धन इकट्ठा करने के आरोपों का सामना पहले से ही कर रहा है। जिसके बारे में सीबीआई ने खुद यह दावा किया है कि वरिष्ठ आयकर अधिकारी विवेक बत्रा और उनकी पत्नी ने 6 सालों में 20 से ज्यादा विदेशी दौरे किए। इनमें से सिर्फ 6 महीने में अमेरिका की 8 यात्राएं शामिल हैं।
सीबीआई इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस खुलासे के बाद आयकर विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। बत्रा दंपती के आय से अधिक संपत्ति की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने खुलासा किया है कि दोनों ने स्टॉक मार्केट में लिस्टेड बोगस कंपनियों के जरिए अपना काला धन जमा किया। एक सीबीआई अफसर ने बताया कि बत्रा दंपती ने अपने कालेधन को छिपाने के लिए बड़ी ही शातिराना तकनीकों का इस्तेमाल किया।
फिलहाल जांचकर्ता अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि दंपती ने किस तरह नरीमन पॉइंट स्थित पोश जोली मेकर कॉम्पलेक्स में प्राइवेट कंसल्टेंसी सर्विस के लिए ऑफिस और दिल्ली व गोवा में घर खरीदा। इसके अलावा दंपती का मुंबई में भी घर है जहां 6 नौकर भी रखे गए हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अधिकारीयों की भी एक लम्बी फेहरिश्त है जिसमे इस समय विवेक बत्रा शीर्ष पर चल रहे हैं ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सीबीआई की जांच में दूसरे किस अधिकारी का नाम सामने आता है ?