अमेरिका का दावा पाक है आतंकियों का देश
04 Oct 2017
1372
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़
पाकिस्तान में आतंक और आईएसआई के संबध से पूरी दुनिया वाकिफ है, तभी शायद भारत के साथ साथ अब अमेरिका ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है ,आपको बतादे कि एक अमेरिकी सेना के अधिकारी ने इस खबर का दावा किया है। अमेरिकी मरीन कॉर्प्स के जनरल जोसफ डनफोर्ड ने एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने स्पष्ट रूप से माना हैं कि आईएसआई के आतंकवादी संगठनों से रिश्ते यही उसकी विदेश नीति है। आपको बता दे कि जोसफ इस समय ज्वॉइंट चीफ ऑफ़ स्टॉक के अध्यक्ष है जिन्होंने यह बयान दिया। वहीं पाकिस्तान ने अमेरिका के इन आरोपों का खंडन किया है। शीर्ष अमेरिकी जनरल के साथ वहां मौजूद अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने सीनेट आर्म्ड सर्विस कमेटी को बताया कि उन्हें अफगानिस्तान में पाकिस्तान के साथ काम करने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए और यदि यह विफल हो जाती है तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस्लामाबाद से मदद पाने वाले आतंकवादी समूहों के खिलाफ आवश्यक कदम उठा सकते हैं।
रक्षा मंत्री जिम मैट्टिस ने ने आईएसआई की आलोचना करते हुए कहा की बावजूद वो संघीय सरकार के अधीन है ,उसकी अपनी अलग विदेश नीति है। गौरतलब है अमरीकी प्रशासन के अधिकारियों के यह बयान ऐसे समय पर आ रहे है जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ वाशिंगटन में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले जिम मेटिस भारत में दो दिवसीय दौरे के दौरान पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा आतंकवादियों का पनाह देने वाले देशों को बिलकुल भी सहा नहीं जाएगा, और साथ ही अमेरिका और भारत इस संकट को ख़त्म करने में अपना योगदान भी दे रहे है, तो वहीँ दूसरी तरफ कुछ देश ऐसे है जो आतंकियों को पनाह दे रहे है।बहरहाल आतंकवाद एक ऐसी मर्ज है जो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए नासूर बन चूका है जिसका खात्मा वक्त की जरुरत है यदि समय रहते आतंवादियों को पनाह देने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो आज नहीं तो कल पूरी दुनिया आतंकवाद की चपेट में होगी।