पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने किया सुसाइड का प्रयास

 22 Jan 2022  391
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
मुंबई (mumbai) के मलाड (malad) पूर्व में स्थित कुरार इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मालाड पूर्व के कुरार पुलिस स्टेशन (kurar police station) की हद में आने वाले लक्ष्मण नगर इलाके में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने पर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वहीं इस घटना में पति की हालत नाजुक बनी हुई है। कांदिवली पश्चिम में स्थित शताब्दी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जबकि पत्नी की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  वारदात गुरुवार रात करीब 8 बजे की है, जब पति तानाजी कांबले जिसकी उम्र 30 साल के आसपास बताई जा रही है. वह अपनी 25 वर्षीय पत्नी शीतल तानाजी कांबले को मिलने के लिए अपने  घर पर बुलाया था. जैसे ही वह घर पहुची तो दोनो के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद गुस्साए पति ने पत्नी के पेट मे चाकू से 4 से 5 वॉर कर दिया।  जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. तो वहीं पत्नी की मौत के बाद पति ने भी खुद पंखे की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन तभी पड़ोसियों ने खिड़की से उसे पंखे में लटकते देख लिया और तुरंत इस घटना की सूचना कुरार पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर तानाजी को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी भी हालत नाजुक हो चुकी थी, जिसके बाद उसे तत्काल पुलिस ने  शताब्दी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस मामले में कुरार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश गाढवे ने बताया कि पति और पत्नी करीब 6 महीने से अलग रह रहे थे. पत्नी अपनी मां के साथ रहती थी, और 4 साल पहले ही दोनो की शादी हुई थी, लेकिन बच्चे नहीं होने की वजह से दोनो के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे.