शातिर अपराधी को सरेआम हथकड़ी पहना कर पुलिस ने घुमाया
24 Jan 2022
722
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई में एक जमाना ऐसा भी था, जब स्थानीय गुंडों के आतंक से पुलिस पूरी तरह से परेशान हो चुकी थी. आतंक के पर्याय बने असामाजिक तत्व आए दिन पुलिस के साथ आंख मिचौली करते हुए कई आपराधिक वारदातों को लगातार अंजाम देने लगे थे. जिसके बाद पुलिस ने एक बड़ा फैसला किया। अपने फैसले के मुताबिक पुलिस ने स्थानीय गुंडों को पकड़कर उन्हें उसी इलाके में घुमाया, जहां उनकी सबसे ज्यादा दहशत थी ताकि लोगों को यह पता चल सके कि व्यक्ति गुंडा हो या माफिया डॉन कानून से बढ़कर कोई नहीं। इसके अलावा स्थानीय निवासियों के जेहन में तथाकथित गुंडों की दहशत खत्म हो सके.
इसी कड़ी में महाराष्ट्र के पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले वसई विरार में इन दिनों निशांत मिश्रा उर्फ मोनू राइडर नाम के स्थानीय गुंडे का आतंक मचा हुआ था. पुलिस के मुताबिक निशांत मिश्रा के खिलाफ 16 आपराधिक मामले दर्ज थे. निशांत उर्फ मोनू राइडर की दहशत इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि फिर नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर, मोरे गांव और विजय नगर इलाके में इसका खौफ व्याप्त था. जिसके बाद सबसे पहले निशांत मिश्रा उर्फ गोलू राइडर को मीरा रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया और फिर पुलिस उसे सबसे पहले उसी जगह पर ले गई जहां पर उसकी दहशत थी. पुलिस ने कथित आरोपी निशांत की बारात अपने तरीके से निकाली, जिसे देखकर लोगों ने राहत की सांस ली पिछले 10 सालों में निशांत मिश्रा के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, जानलेवा हमला, जबरी चोरी और बलात्कार जैसे संगीन मामले दर्ज है.