मुंबई : 28 लाख का गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार

 25 Jan 2022  395
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
 
 
मुंबई पुलिस (mumbai police) की एंटी नारकोटिक्स सेल (anti narcotics cell) की कांदिवली यूनिट ने अमली पदार्थों की तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कथित ड्रग्स माफियाओं की गिरफ्तारी मुंबई के घाटकोपर पूर्व स्थित बस डिपो के पास की गयी है, जहां बड़े पैमाने पर गांजे की खेप लाये जाने की सूचना एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट को मिली थी. गिरफ्तार कथित ड्रग्स तस्करों के पास पुलिस ने करीब 115 किलो गांजा बरामद कर उसे जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उस कार भी बरामद कर लिया है जिसमे छिपा कर ले जाया जा रहा था 115 किलो गांजा, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 28 लाख 75 हजार रुपये के आसपास आंकी जा रही है.
 
दरअसल कांदिवली एंटी नारकोटिक्स सेल के अधिकारियों को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर तस्करों के आने का इंतजार किया और उसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस को दिखी. पुलिस ने जब उस कार की तलाशी ली तो पुलिस को कार से 115 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस्माइल शेख और इमरान अंसारी है. पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खासकर गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की ये खेप इनके पास आयी कहाँ से और इनके साथ ड्रग्स तस्करी के काले कारोबार में और कौन कौन लोग शामिल है.