बिहार के गया में रेल भर्ती उम्मीदवारों का तांडव जारी, ट्रेन में लगाई आग
26 Jan 2022
648
संवाददाता/ in24 न्यूज़
रेलवे के ग्रुप डी (railway group D exam) और NTPC परीक्षा में बदलाव करने से नाराज बिहार (bihar) में छात्रों का तांडव अभी भी जारी है. बुधवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे छात्र उग्र हो गए और उन्होंने गया जंक्शन पर खड़ी एक खाली ट्रेन में आग लगा दी.
गया जंक्शन पर एनटीपीसी परीक्षा परिणाम (NTPC exam result) में गड़बड़ी को लेकर उग्र छात्रों ने रेलवे संपत्ति पर ही हमला बोल दिया। इस दौरान भड़के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान गया जमकर बवाल काटा हालांकि बवाल के दौरान रेलवे सुरक्षा बल और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस बीच आरपीएफ ने उन्हें काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले तक छोड़े।
ट्रेन में आग लगाए जाने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश करने लगी। बताया जा रहा है कि उपद्रवी अभ्यर्थियों ने एक खाली ट्रेन की एक बोगी में आग लगाया। इसके बाद दूसरी बोगी को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके से आरपीएफ ने एक उपद्रवी को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि ये उपद्रवी देखने से उम्मीदवार के जैसा नहीं लग रहा था।