मुंबई : 7 करोड़ के नकली नोट बरामद, 7 गिरफ्तार
27 Jan 2022
708
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने नकली नोटों की छपाई और वितरण में शामिल एक अंतर-राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 करोड़ रुपए से अधिक भारतीय मुद्रा के नकली नोट जब्त किए हैं।
आपको बता दें कि 8 नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और हजार के पुराने नोट बंद करने के ऐलान के साथ कहा था कि नोटबंदी के बाद नकली नोट के कारोबार पर लगाम लगेगी, लेकिन मुंबई में नकली नोट की एक बड़ी खेप बरामद होने से यह बात गलत साबित हो रही है. वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक विनायक चव्हाण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई अपराध शाखा की टीम ने दहिसर चेक नाके पर एक कार को रोका और कार में बैठे चार लोगों को पकड़कर उनसे पूछताछ की, और जब कार की तलाशी ली गयी तो उसमे से एक बैग मिला जिसमें दो हजार के नकली नोटों के 250 बंडल थे. गिनती करने पर जो करीब पांच करोड़ निकले.
अधिकारी के मुताबिक कार में सवार चार लोगों से पूछताछ में पुलिस को उनके तीन और साथियों का पता चला. इसके बाद पुलिस ने अंधेरी पश्चिम में स्थित एक होटल में छापेमारी की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उनके पास से भी दो हजार के नकली नोटों के सौ बंडल मिले। जो करीब दो करोड़ के आसपास थे. नकली नोटों के अलावा आरोपियों के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, करीब 28 हजार रुपये के असली नोट और कई अन्य चीजें बरामद की हुई है. वहीं इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने सभी आरोपियों को 31 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।