गांजा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, 20 किलो गांजा बरामद
29 Jan 2022
569
संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण-डोंबिवली (kalyan-dombivli) इलाके में इन दिनों मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त अपनी चरम पर जा पहुंची है, जिसका खुलासा किया है डोंबिवली पूर्व की मानपाडा पुलिस ने. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज के छात्रों को गांजा बेचा जा रहा था, इस बात की जानकारी जब मानपाडा पुलिस को मिली तो उन्होंने अपने मुखबिर की निशानदेही पर शिवम होटल के पास जाल बिछाया। जहां एक खाली मैदान में पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा, जिसके पास 2 बोरियां मौजूद थी. पुलिस ने जब बोरी की तलाशी ली तो हैरान रह गई, क्योंकि बोरी में छुपा कर रखी गई थी गांजे की खेप, जो 20 किलो से ज्यादा मात्रा में थी.
मानपाडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के धुलिया जिले के अंतर्गत आने वाले शिरपुर तहसील के आदिवासी बहुल इलाके में गांजा की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही थी. पुलिस के मुताबिक इसके तार कल्याण डोंबिवली इलाके से जुड़े हुए थे, जिसमें रामनगर रोड के पास रहने वाले आनंद शंकर देवकर की मुख्य भूमिका थी. जिस के तत्काल बाद पुलिस ने रामनगर रोड से आनंद शंकर देवकर और धूलिया जिले के अंतर्गत आने वाले शिरपुर तहसील में रहने वाले रेहमल पावरा और संदीप पावरा को गिरफ्तार कर लिया। मानपाडा पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त मुख्य सूत्रधार अभी भी फरार है जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने जो गांजे की खेती बरामद की है उसकी कीमत तकरीबन 310000 से ज्यादा बताई जा रही है फिलहाल मामले की जांच जारी है.