महाराष्ट्र : छात्र आंदोलन में गिरफ्तार हिंदुस्तानी भाऊ को 4 फरवरी तक पुलिस कस्टडी

 01 Feb 2022  390

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (varsha gaikwad) के मुंबई स्थित आवास के बाहर 10वीं और 12वीं के छात्र बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे. मामला था 10वीं और 12वीं बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षाओं (offline exam) का. दरअसल महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कोरोना काल के लगभग 2 साल बाद महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन कराने का फैसला किया, जो दसवीं और बारहवीं के छात्रों को नागवार गुजरी. वहीं दूसरी ओर 10वीं और 12वीं के छात्र चाहते हैं, बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाए. इसी को लेकर शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आवास के बाहर छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा और देखते ही देखते स्थिति विकट होने लगी. मामला आपे से बाहर होता देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को रोकने की पहले कोशिश की, लेकिन जब छात्रों को नियंत्रित कर पाने में पुलिस नाकाम रही. आखिरकार मौके से छात्रों को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इस लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने मामले की तह तक जाने का फैसला किया, जिसमें पुलिस ने पाया कि यह बच्चे यहां ऐसे ही नहीं पहुंचे बल्कि इन्हें उकसाया गया है.

दरअसल हिंदुस्तानी भाऊ (hindustani bhau) के नाम से मशहूर विकास जयराम पाठक (jayram pathak) ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें हिंदुस्तानी भाऊ छात्रों के अंदर जोश भरते नजर आए. यही कारण था कि ऑफलाइन परीक्षा को ऑनलाइन करने के लिए बड़े पैमाने पर छात्र शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आवास के बाहर पहुंच गए, जिन्हें कंट्रोल कर पाने में मुंबई पुलिस को नाकों चने चबाने पर मजबूर होना पड़ा। आखिरकार मुंबई के धारावी पुलिस स्टेशन में विकास जयराम पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ और इकरार खान नाम के शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 427, 109, 114, 193, 195, 146, 149, 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और इस मामले में छात्रों को भड़काने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया. इसी बीच शिक्षा मंत्री ने भी साफ कर दिया है कि सरकार के दिमाग में हमेशा छात्रों की सुरक्षा रहती है और वे इस मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने छात्रों से इस बारे में चर्चा करने के लिए कहा है और यह भी कहा कि कोई भी बात करने से पहले ध्यान रहे कि उनकी 2 साल पढ़ाई के पहले ही खराब हो चुकी है. 

दो लोग हिरासत में....  

मुंबई के धारावी इलाके में 10वीं और 12वीं के छात्रों ने ऑफ लाइन परीक्षा कराने को लेकर जमकर बवाल मचाया। देखते ही देखते सभी छात्र सड़कों पर उतर आए और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर की तरफ कूच करने लगे. माहौल बिगड़ता देख स्थानीय पुलिस को बीच में कूदना पड़ा।  मुंबई पुलिस के जोन 5 डीसीपी प्रणय अशोक के मुताबिक आंदोलनकारी छात्र अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जब स्थिति आपे से बाहर हो गई, तो पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया और कई छात्रों को कुछ घंटे के लिए हिरासत में भी लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मुंबई पुलिस के मुताबिक 41 वर्षीय यूट्यूबर विकास पाठक ने दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की ऑनलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के धारावी स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का आवाहन किया था , जिसके बाद दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र उत्तेजित हो गए और उन्होंने शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के बाहर जमकर उत्पात मचाया। मुंबई के धारावी पुलिस स्टेशन में विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ और इकरार खान के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महाराष्ट्र सार्वजनिक संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. दोनों को 4 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है, फिलहाल मामले की जांच जारी है.