फर्जी म्हाडा अधिकारी गिरफ्तार, 3 साल से था फरार

 01 Feb 2022  364

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मुंबई (mumbai) से सटे ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले मीरा रोड शहर में पुलिस ने धोखधड़ी के मामले में फरार फर्जी म्हाडा अधिकारी (fake mhada officer) को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि धोखाधड़ी के मामले में 2018 से फरार चल रहे आरोपी अरुण गणपत शिंदे को महाराष्ट्र के सतारा जिले से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी अपने दो साथियों के साथ मिलकर भोली भाली जनता को म्हाडा का घर दिलाने के नाम पर ठगी करता था।

दरअसल साल 2018 में नीलेश बाणेकर नाम के शिकायतकर्ता ने मीरा रोड पुलिस स्टेशन में आरोपी अरुण गणपत शिंदे और उसके दो साथियों के खिलाफ घर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने फर्जी म्हाडा अधिकारी अरुण  शिंदे के दो साथियों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मामले का मास्टरमाइंड अरुण शिंदे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, जिसकी तलाश में जुटी हुई थी मीरा रोड पुलिस और आखिरकार 3 साल बाद फरार आरोपी को पुलिस ने महाराष्ट्र के सतारा जिले में धर दबोचा। वहीं इस मामले में मीरा रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सिंह बगल ने बताया कि आरोपी के सतारा होने की मुखबिरों से गुप्त जानकारी मिलने के बाद मीरा रोड पुलिस ने सतारा पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी ने शिकायतकर्ता नीलेश बाणेकर को महाड़ा में फ्लैट दिलाने के नाम पर 93 लाख रूपये की ठगी की थी. इतना ही नहीं आरोपी अरुण शिंदे के खिलाफ मीरा रोड पुलिस स्टेशन में तीन, रबाले पुलिस स्टेशन में एक और जोगेश्वरी पुलिस स्टेशन में एक आपराधिक मामला पहले से ही दर्ज हैं.