ज्वेलर्स की आंख में मिर्ची पाउडर फेंक करीब 4 लाख के गहने ले उड़ा चोर
01 Feb 2022
437
संवाददाता/in24 न्यूज़
महाराष्ट्र (maharashtra) के ठाणे (thane) जिले के अंतर्गत आने वाले बदलापुर क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे हैं, जिसकी वजह से तथाकथित अपराधी अपनी नापाक हरकतों के जरिए लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इसी कड़ी में बदलापुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिसमे एक चोर ने एक ज्वेलर्स की आँख में मिर्ची का पावडर फेंक कर उसकी दूकान से 3 लाख 90 हजार रुपए कीमती सोने के गहने लेकर मौके से फरार हो गया. कथित चोर ने इस लूट की इस वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया। यह चौंका देने वाली घटना बदलापुर पश्चिम के रमेशवाड़ी इलाके में स्थित मिलन ज्वैलर्स की है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमे आप दो व्यक्तियों को देख सकते हैं. इन दोनों में से एक शख्स ने मास्क पहना हुआ है जबकि दूसरा शख्स टोपी लगाया हुआ है,
दरअसल इस शख्स ने अपनी सुरक्षा के लिए मास्क नहीं लगाया बल्कि अपनी पहचान छुपाने के लिए इसने मास्क और टोपी पहन रखा है. चूँकि इसका मंसूबा नापाक है. कथित आरोपी जब दुकान में दाखिल हुआ तो उसने सबसे पहले दुकानदार सखाराम चौधरी से गहने दिखाने को कहा, जिसके बाद दुकानदार सखाराम चौधरी उसे गहने दिखाने में मशगूल हो गया. इसी बीच मौका पाते ही टोपी पहने शख्स ने उसकी आँख में मिर्ची पावडर फेंक दिया। आंख में मिर्ची का पावडर पड़ते है सखाराम चौधरी दर्द से तड़प उठा. इससे पहले दुकानदार सखाराम चौधरी कुछ समय पाता कि कथित लूटेरे ने अपना काम कर लिया और पलक झपकते ही दोनों आरोपी दुकान से पांच सोने की चैन और दो ब्रेसलेट लेकर वहां से फरार हो गए।
यह सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसका फुटेज वायरल हो रहा है. आरोपी द्वारा लूटे गए गहनों की कीमत 3 लाख 90 हजार बताई जा रही है. दुकानदार सखाराम चौधरी ने बदलापुर पश्चिम थाने में चोरी का मामला दर्ज करा दिया है और पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गयी है.