Mumbai : इन्वेस्टर को शेयर ब्रोकर ने किया किडनैप, घंटे भर में आरोपी हुआ गिरफ्तार
01 Feb 2022
384
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई के बोरीवली इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, खबर के मुताबिक शेयर बाजार में पैसे इन्वेस्ट करने वाले एक निवेशक को शेयर मार्केट के ही एक दलाल ने पहले अगवा कर लिया और फिर फिरौती के रूप में उससे 11 लाख रुपए की मांग कर डाली। पीड़ित इन्वेस्टर का नाम प्रियंक लखानी बताया जा रहा है. यही नहीं, इन्वेस्टर प्रियांक लखानी के अपहरण के बाद कथित शेयर मार्केट के दलाल ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर प्रियांक लखानी के साथ मारपीट भी की, जिसमें लखानी को चोटें भी आई.
गौर करने वाली बात यह है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बोरीवली पुलिस ने 1 घंटे के भीतर अपहरण और फिरौती की इस गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल कर ली। कथित आरोपी दलाल को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दहिसर पश्चिम के आईसी कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। बोरीवली पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी के मुताबिक अपहरण और फिरौती की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद सबसे पहले जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे बड़ी बारीकी से खंगाले, जिसमें कथित आरोपी शेयर दलाल अपने चार साथियों के साथ बोरीवली के भगवती होटल के पास किसी का इंतजार कर रहा था, कि कुछ ही समय बाद 25 वर्षीय इन्वेस्टर प्रियांक लखानी वहां पहुंचा, जिसके बाद शेयर दलाल और शेयर इन्वेस्टर के बीच बहस बाजी शुरू हो गई और देखते ही देखते यह बहस बाजी मारपीट में तब्दील हो गई. कथित शेयर दलाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन्वेस्टर प्रियंक लखानी के साथ मारपीट की और फिर लाल रंग की कार में उसे जबरन बिठा कर उसका अपहरण कर लिया। सीसीटीवी में कैद अपहरण की वारदात को देखने के बाद पुलिस ने आरोपी शेयर दलाल को आईसी कॉलोनी से मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।
बोरीवली पुलिस के मुताबिक प्रियंक लखानी ने कुछ पैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किए थे हालांकि संभावित नुकसान का एहसास होने के बाद उन्होंने और पैसा इन्वेस्ट नहीं किया, जिसके बाद कथित शेयर दलाल ने प्रियंक लखानी को 11 लाख रुपए की फिरौती मांगी और इसके लिए वह प्रियांक को धमकाना शुरू कर दिया लेकिन प्रियांक ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तो सुनियोजित साजिश के तहत प्रियांक लखानी के अपहरण की योजना बनाई गई. लेकिन ईश्वर का लाख लाख शुक्र है कि प्रियंक लखानी अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच निकला और उसकी जान बाल बाल बच गई फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है मामले की जांच जारी है.