सीरियल किडनैपर गिरफ्तार, नाबालिग लड़की को शादी का लालच देकर किया किडनैप

 02 Feb 2022  455

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने 22 साल के एक ऐसे सीरियल किडनैपर (serial kienapper) को गिरफ्तार किया है, जिस की करतूत सुनकर कोई भी हैरान हो जाए. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद मकसूद बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस (mumbai police) के जोन 12 डीसीपी सोमनाथ घारगे कि यदि माने तो आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में सिर्फ गिरफ्तार आरोपी ही नहीं, बल्कि उसका पूरा कुनबा शामिल है. मकसूद की गिरफ्तारी दिंडोशी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. मकसूद के खिलाफ 6 से अधिक आपराधिक मुकदमे पहले से अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्ज है, जिनमें तीन मामला अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत जबकि अन्य तीन मामले हाफ मर्डर और डकैती से जुड़े हैं. मुंबई पुलिस के जोन 12 डीसीपी सोमनाथ घारगे का यह भी कहना है कि कुछ दिन पहले पुलिस ने कथित आरोपी के पिता और चाचा को भी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था. गिरफ्तार आरोपी की मोडस ऑपरेंडी के बारे में सुनकर कोई भी दंग रह जाए.

डीसीपी सोमनाथ घाडगे के मुताबिक दिंडोशी पुलिस स्टेशन में 26 जनवरी के दिन एक 14 साल की लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज की गई थी, जिस की गंभीरता को देखते हुए उत्तर मुंबई प्रादेशिक विभाग के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रवीण पलवल और डीसीपी सोमनाथ घारगे के नेतृत्व में तीन खोजी टीमें गठित की गई, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सबसे पहले आरोपी की अच्छी तरीके से पहचान कर ली और फिर इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले नालासोपारा इलाके से मोहम्मद मकसूद को धर दबोचा।

पुलिस के मुताबिक अब तक कथित आरोपी ने कई लड़कियों का अपहरण कर उनके साथ अनैतिक संबंध बनाया है. साल 2014 से लेकर साल 2022 के बीच कथित आरोपी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज है. पुलिस के मुताबिक  कथित आरोपी ने इससे पहले 14 वर्षीय पीड़िता की बड़ी बहन का अपहरण किया था और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन कुछ दिन बाद ही पीड़िता की मौत हो गई जिसके बाद मोहम्मद मकसूद ने उसकी छोटी बहन को अपना शिकार बनाया। बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर पहले उसे अपने झांसे में लिया और फिर नालासोपारा ले जाकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध स्थापित किया, फिलहाल आरोपी गिरफ्तार है और मामले की जांच जारी है.