यूपी में गैंगरेप और हत्या, मुंबई में उठी फांसी देने की मांग

 02 Feb 2022  481

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज में स्थित फूलपुर तहसील में स्थित ईश्वर शरण कॉलेज में बीए सेकंड ईयर की स्टूडेंट काजल के साथ न सिर्फ हैवानियत की गई, बल्कि बड़ी बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया गया. दिल को झकझोर देने वाली इस वारदात की गूंज प्रयागराज (PRAYAGRAJ) से लेकर अब आर्थिक राजधानी मुंबई (mumbai) में भी सुनाई दी, जहां काजल के हत्यारों को फांसी देने की मांग तेज हो गई है और यह मांग सिर्फ आर्थिक राजधानी मुंबई से नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष से की जा रही है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की छात्रा के साथ कथित दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म (gang rape) किया और उसके बाद गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद तथाकथित दरिंदों ने छात्रा के शव को जंगल में स्थित एक गहरे कुएं में फेंक दिया था. हालांकि इस मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है, अब इंतजार हो रहा है मामले की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का.

वही मुंबई के कांदिवली (kandivali) इलाके में बड़ी संख्या में युवाओं ने इकट्ठा होकर 5 किलोमीटर लंबा कैंडल मार्च किया। इसके साथ साथ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने मांग की है कि प्रयागराज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. यही नहीं, कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने योगी सरकार के साथ-साथ विपक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई दलित या पिछड़े वर्ग की बेटी होती, तो शायद देश में हाहाकार मच गया होता, लेकिन चूँकि पीड़िता एक ब्राह्मण की बेटी है इसलिए इस पर लोग खामोश है और सरकार और प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. कैंडल मार्च (candle march) में शामिल लोगों ने राज नेताओं और प्रशासनिक महकमे के अधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी कोई चूं तक नहीं कर रहा.