नकली गहने बेचकर ज्वेलर्स को ठगा, आरोपी गिरफ्तार

 03 Feb 2022  385
संवाददाता/ in24 न्यूज़
उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले बोरीवली पश्चिम के एमएचबी कॉलोनी इलाके में इन दिनों नकली सोने को असली सोना बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर नटवरलालों की बाढ़ सी आ गयी है. अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले दहिसर पश्चिम इलाके में स्थित दैवज्ञ ज्वेलर्स की दुकान में एक व्यक्ति ने सुनार को अपने 5 तोले का सोने का ब्रेसलेट यह कह कर बेच दिया था, कि उसकी मां अस्पताल की बेड पर है और ऑपरेशन के लिए उसे पैसों की जरूरत है, जिसके बाद ज्वेलरी शॉप के मालिक ने सोने को चेक किया और उसके बदले में कथित व्यक्ति को 1 लाख 80 हजार रुपए दे दिया, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि जिस सोने के ब्रेसलेट को कथित सुनार ने पहले घीस कर चेक किया, तब उसे उक्त सोने के नकली होने का पता नहीं चला, लेकिन जब कथित सुनार ने सोने को पिघलाना शुरू किया तो, सारी सच्चाई सामने आ गई. यानि कि 5 तोले सोने का वह ब्रेसलेट पूरी तरह से नकली था, जिसके बाद दैवज्ञ ज्वेलर्स के मालिक ने एमएचबी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
 
 
अपनी प्राथमिक जांच में एमएचबी पुलिस की टीम ने सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी को बड़ी बारीकी से खंगाला और उसके बाद कथित शातिर नटवरलाल के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी शुरू कर दी, जिसके बाद सीसीटीवी में कैद कथित नटवरलाल की पहचान साहब जोगेश्वर बनर्जी के रूप में हुई, जिसकी उम्र 42 साल के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर कड़ी मशक्कत और भारी जद्दोजहद के बाद आखिरकार मीरा रोड इलाके से आरोपी साहब जोगेश्वर बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कथित नटवरलाल के पास से 1 लाख 80 हजार रुपए की नकदी बरामद की है. फिलहाल साहब जोगेश्वर बनर्जी एमएचबी पुलिस की हिरासत में है, जहां पुलिस उसे यह पता लगाने में जुटी है कि नकली सोने को असली बताकर बेचने वाले गिरोह में कुल कितने लोग शामिल हैं और अब तक इन लोगों ने कितने ज्वेलरी शॉप के मालिकों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.